रायपुर कलेक्टोरेट में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर गौरव कुमार और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने छत्तीसगढ़ की EV 3-व्हीलर कंपनी GK Electric के सहयोग से तैयार EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रायपुर। गुरुवार को रायपुर कलेक्टोरेट में अलग ही नजारा था. कार में पिछली सीट पर नजर आने वाले कलेक्टर ई-रिक्शा चलाते नजर आए. मौका था राजधानी की ट्रैफिक के नियमों से आम लोगों को परिचित कराने के लिए छत्तीसगढ़ की EV 3-व्हीलर कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के सहयोग से तैयार EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती का।
रायपुर पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लगातार स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं एवं औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान नियमों का पालन करने जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अब एक नई पहल जोड़ी गई है, जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा अब शहर के प्रमुख मार्गों के साथ ही साथ अब गलियों में भी जाकर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के साथ प्रभावी कार्रवाई करेगी, इसके लिए छत्तीसगढ़ की EV 3-व्हीलर कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के सहयोग से EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग तैयार किया है, जिसमें यातायात नियमों से संबंधित सचित्र स्लोगन लगाया गया है, साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार की सुविधा भी दी गई है।