रायपुर। डूमरतराई थोक मार्केट के पास खाली जगह में इलेक्ट्रॉनिक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने के प्लान पर अब नगर निगम काम कराएगा। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने इसका प्रस्ताव तैयार करने कहा है। ताकि उस पर अमल किया जा सके। शनिवार को आयुक्त मिश्रा पचपेड़ीनाका से लेकर धमतरी रोड डिवाइडर के सौंदर्यीकरण को देखते हुए डूमरतराई पहुंचे थे।
डूमरतराई थोक बाजार में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के साथ ही नगर निगम की भी खाली जमीन है। यह बाजार दो हिस्से में बना है। एक हिस्से की दुकानों का निर्माण हाउसिंग बोर्ड और दूसरे हिस्सा निगम वालों ने बनाया है। निगम के ही हिस्से के थोक बाजार में अभी 2 एकड़ जमीन खाली है। इस जमीन पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार बनाया जाएगा।
दुकानों की शिफ्टिंग के लिए दुकानदारों के साथ पहले ही बैठक हो चुकी है। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने शुक्रवार को इस जमीन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निगम के कार्यपालन अभियंता के साथ बाजार की डिजाइन, पार्किंग समेत कई मुद्दों पर बात की। जनवरी में हर हाल में इसका ड्राइंग-डिजाइन तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद बाजार के लिए टेंडर भी जारी हो जाएगा।
एमजी रोड में पार्किंग नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी एमजी रोड में 250 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें और गोदाम हैं। इनमें से बड़े गोदाम और थोक कारोबारियों का कारोबार भी वहां शिफ्ट होता है तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एमजी रोड में एक भी सरकारी या बड़ी निजी पार्किंग नहीं है।
यही वजह है कि इन दुकानों में खरीदारी करने के लिए जो भी लोग पहुंचते हैं वे अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी करते हैं। इससे संकरी सड़क और संकरी हो जाती है। इससे सड़क पर लगभग हर घंटे जाम लगता है। पार्किंग की समस्या से बचने के लिए कई साल पहले यहां सड़क पर सेंट्रल पार्किंग कराई गई थी, लेकिन एक हफ्ते में ही यह सिस्टम फेल हो गया था।
डूमरतराई थोक बाजार में निगम के पास 2 एकड़ खाली जमीन है। इसी जमीन पर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार बनाया जाएगा। इसमें एमजी रोड के कारोबारियों को शिफ्ट किया जाएगा। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। एमजी रोड के जाम की समस्या बहुत हद तक खत्म हो जाएगी – अबिनाश मिश्रा,कमिश्नर नगर निगम