रायपुर। राजधानी की मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेहुल चौबे के साथ पिंटू चंदेल और मनोज गौतम भी गिरफ्तार. बीच सड़क जन्मदिन मनाने और आतिशबाजी करने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी. 28 फरवरी की रात मेहुल चौबे ने समर्थकों के साथ बीच सड़क पर केक काटते हुए आतिशबाजी की थी. रायपुर के डी डी नगर थाने में FIR दर्ज की गई थी।
रायपुर की महापौर मीनल चौबे के बेटे का सड़क पर केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में वो जन्मदिन मनाने के दौरान आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं।
मेयर के बेटे की हुई थी कड़ी आलोचना
28 फरवरी की रात चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर केक काटकर और आतिशबाजी करके उन्होंने जश्न मनाया था. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद लोगों ने भी मेयर के बेटे की कड़ी आलोचना की थी. पुलिस ने अब उनके बेटे के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. यह घटना हाईकोर्ट की ओर से सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाने के खिलाफ फटकार लगाने और निर्देशों के कुछ ही दिन बाद ही हुई।
मेयर ने मीनल चौबे ने मांगी थी घटना पर माफी
इस घटना के बाद रायपुर की मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी थी और भरोसा दिलाते हुए कहा था कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने बेटे के कृत्य पर खेद है. कांग्रेस ने इस पर एक्शन लेने की मांग की थी।
पहले युवा कांग्रेस नेता की हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले बीच सड़क पर केक काटने और आतिशबाजी करने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष की भी गिरफ्तारी हुई थी. कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने इस तरह की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई थी. बीच सड़क पर जन्मदिन मनाने की घटनाओं पर हाईकोर्ट ने पिछले महीने ही सरकार को फटकार लगाई थी।