रायपुर। श्री पाटीदार समाज के स्वर्णिम महोत्सव के उपलक्ष्य में आज दिनांक 27 तारीख को प्रातः 8:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा के स्वागत की कड़ी में सरदार वल्लभभाई पटेल चौक में श्री गुजराती समाज रायपुर एवं श्री गुजराती युवा मंडल के तत्वाधान में मोतियों की माला से पाटीदार समाज के सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजनों का शानदार स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में उमिया माता एवं लक्ष्मीनारायण देव जी के ऊपर पुष्प गुच्छ की वर्षा कर शानदार स्वागत किया गया, साथ ही शोभायात्रा में शामिल समाज के सभी लोगों को ठंडा कोल्ड्रिंक्स का वितरण भी किया गया।
इस शोभायात्रा में स्वागत की कड़ी में श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा द्वारा पाटीदार समाज के अध्यक्ष श्री भरत भाई पटेल जी का मोतीयो की माला से स्वागत किया गया, श्री रामजी भाई पटेल जी (अध्यक्ष व संरक्षक समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ ) का कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पंड्या ने स्वागत किया, मान. श्री पचानभाई पटेल जी (डीवी ग्रुप) के छोटे भ्राता श्री नानजी भाई पटेल जी का स्वागत प्रकाश बारमेडा, सुनील पंड्या, रविंद्र भाई भट्ट द्वारा किया गया, श्री मगन भाई पटेल जी का स्वागत द्वय श्री रविंद्र भाई भट्ट एवं सचिव दिलीप भाई काचा ने किया, श्री गुजराती शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल जी का उपाध्यक्ष चंद्रकांत भाई देसाई द्वारा स्वागत किया गया, सचिव विपिन पटेल द्वारा (पार्षद) श्री तिलक भाई पटेल का स्वागत किया गया, उपाध्यक्ष जितेंद चौहान द्वारा पाटीदार समाज के महामंत्री श्री हरेश भाई पटेल जी का स्वागत किया गया, स्वागत की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जितेश पटेल द्वारा श्री देवजीभाई पटेल (भूतपूर्व विधायक) का, हेमंत पंड्या द्वारा श्री खिमजी भाई पटेल जी का, हितेश लोटिया द्वारा श्री नारायण भाई पटेल जी का, प्रकाश पुजारा द्वारा श्री उमेश भाई पटेल जी का , निर्मल बावरिया द्वारा श्री मावजी भाई पटेल जी एवं श्री मनसुख भाई पटेल जी का, जिनेश शाह द्वारा श्री हरेश भाई पटेल जी का स्वागत किया गया।
श्री गुजराती युवा मंडल के अध्यक्ष गौरांग काचा द्वारा पाटीदार समाज के युवा मंडल के अध्यक्ष श्री गिरीश पटेल जी का, युवा मंडल सचिव निखिल पंड्या द्वारा श्री पाटीदार युवा मंडल के महामंत्री श्री भरत पटेल जी का, बृजेश बिजलानी द्वारा पाटीदार युवा मंडल के संयुक्त मंत्री हिम्मत पटेल कस्वागत किया गया।
श्री गुजराती पाटीदार महिला मंडल प्रमुख श्रीमति वासंती बेन पटेल जी का वन्दना राठौड़ (भाजपा जिला मीडिया प्रभारी) द्वारा स्वागत किया गया।