You are currently viewing प्रशासन की मंशा पर खरे उतर बिल्डरों ने तैयार किए 80 से 100 ऐसे आधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पीट, जो लाखों लीटर जल संचयन की एक पहल

प्रशासन की मंशा पर खरे उतर बिल्डरों ने तैयार किए 80 से 100 ऐसे आधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पीट, जो लाखों लीटर जल संचयन की एक पहल

रायपुर। क्रेडाई छत्तीसगढ़ से संबद्ध बिल्डरों ने जानकारी दी कि प्रशासन व नगर निगम के जनहित के प्रस्तावों पर हमने अमल करते हुए फिर पहल की है। उन्होंने शहर में लगातार गिरते वाटर लेवल को देखते हुए 80 से 100 ऐसे अत्याधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पिट तैयार किए हैं। इन पिट पर प्रत्येक में करीब 2 लाख की लागत आई है, इससे लाखों लीटर पानी संचय हो सकेगा।

पिछले दिनों इसी कड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्रेडाई सदस्यों की बैठक में कहा गया था कि बिल्डर्स अपने हर प्रोजेक्ट साइट पर और ज्यादा क्षमता वाले आधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करें। जिससे अधिक जल संचय हो सकें। समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह व नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, क्रेडाई के अध्यक्ष पंकज लाहोटी व सचिव अभिषेक बच्छावत ने बताया कि वैसे तो हर बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करते ही हैं पर शासन की मंशा थी कि और अत्याधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार करें जिससे अधिक मात्रा में जल संचय हो सके। इसी का परिपालन करते हुए अलग-अलग साइट पर बिल्डरों ने 80 से 100 ऐसे आधुनिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पीट बनाए हैं जिनसे काफी बड़ी मात्रा में जल संचय होगा, लगभग प्रत्येक पीट से लाखों लीटर जल संचित होंगे और यह वाटर लेबल को बढ़ाने में काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने बताया कि क्रेडाई बिल्डर्स जल बचाने और सभी अपने प्रोजेक्ट्स में इसका अनुसरण पहली प्राथमिकता के रूप में कर रहे हैं। बैठक में उन्होंने तैयार किए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कार्यों से अवगत कराया। बैठक में क्रेडाई के चेयरमेन मृणाल गोलछा, संजय रहेजा, ऋत्विक नत्थानी, ऋषभ कटारिया, आयुश मोदी व नवनीत अग्रवाल उपस्थित थे।