You are currently viewing ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को दिखाती वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय ओटीटी में रिलीज़

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को दिखाती वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय ओटीटी में रिलीज़

रायपुर। ओटीटी पर हाल ही में वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय रिलीज हुई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को दिखाती इस वेब सीरीज में अमोल पाराशर, विनय पाठक, आनंदेश्वर, आकाश मखीजा जैसे बड़े कलाकारों ने भूमिका निभाई है। वेब सीरीज में नजर आने वाले ग्रामीण परिवेश असल में छत्तीसगढ़ के हैं। इसमें झारखंड के जिस भटकंडी गांव को दिखाया गया है, असल में वो डोंगरगढ़ के नजदीक स्थित गोटिया गांव है। इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में हुई है। गोटिया गांव में 28, बेमेतरा में 4, रायपुर में 1 और मुंबई में केवल 1 दिन की शूटिंग हुई है। रायपुर के नवागांव इलाके में सीरीज के कुछ भाग को फिल्माया गया है। वेब सीरीज के डायरेक्टर राहुल पांडे है और प्रोड्यूसर दीपक कुमार मिश्रा। वहीं स्क्रिप्ट वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखी है।

वेब सीरीज में 20 फीचर आर्टिस्ट नजर आएंगे

लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन ने बताया कि वेब सीरीज में छत्तीसगढ़ के 200 से अधिक आर्टिस्ट ने भूमिका निभाई है। इसमें 20 फीचर आर्टिस्ट और बाकी जूनियर आर्टिस्ट है। इन कलाकारों में किशोर मंडल, हेमंत निषाद, वेदांत शर्मा, नमित साहू, देवेंद्र पांडे, राज बौनिक, विनायक अग्रवाल, अनिता उपाध्याय, विभाष उपाध्याय, हरजिंदर मोतिया, भुनेश्वर साहू, लोकेश पटेल, यश मल्लो, अमर लाल वर्मा, मंदिरा नायक, राजेश भगत, स्मिता, गंगाबाई, राजबाई, कुशाल तिवारी सहित अन्य नाम शामिल हैं। ज्यादातर कलाकार दो राजनीतिक पार्टियों के सहयोगियों की भूमिका में हैं।

छत्तीसगढ़ में अब तक की शूट हो चुकी 7 बड़ी वेब सीरीज में एक ये भी

1. जहानाबादः राजीव बर्नवाल और सत्यांशु सिंह के डायरेक्शन में इस वेब सीरीज की शूटिंग कवर्धा, रायपुर, कांकेर, और राजनांदगांव के लोकेशन पर हुई। इस सीरीज में एक्टर रजत कपूर और ऋत्विक भौमिक अलग-अलग किरदार में हैं।

2. द ग्रेट इंडियन मर्डरः छत्तीसगढ़ में शूट हुई पहली वेब सीरीज “द ग्रेट इंडियन मर्डर” है। इस सीरीज में आशुतोष राणा, प्रतीक गांधी और ऋचा चड्डा जैसे कलाकारों ने अभिनय और तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया है।

3. मिसेज फलानीः स्वरा भास्कर स्टारर इस वेब सीरीज की अधिकतर शूटिंग रायपुर में हुई है। वेब सीरीज के 9 एपिसोड में स्वरा भास्कर के 9 अलग-अलग कैरेक्टर को दिखाया गया है। इसके डायरेक्टर मनीष किशोर हैं। यह रिलीज नहीं हुई है।

4. सिक्स सस्पेक्ट्सः वेब सीरीज सिक्स सस्पेक्ट्स एक मर्डर मिस्ट्री स्टोरी है, जिसे तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया। इसकी शूटिंग कवर्धा के साथ रायपुर के मैग्नेटो मॉल, डीडीयू ऑडिटोरियम, छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुई थी।

5. अनार्कीः उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित हिंदी वेब सीरीज के डायरेक्टर तारिक खान है। पूरी शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई है। सीरीज मैं तिग्मांशु धूलिया, पीयूष मिश्रा, अनिता हस्सनंदनी जैसे बॉलीवुड के कलाकारों ने अभिनय किया है।

6. आर या पारः इसके डायरेक्टर नकुल सहदेव है। परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर लीड रोल में थे। चित्रकोट वाटरफॉल और बारसूर इलाके में इस वेब सीरीज के कुछ स्टंट सीन शूट किये गए थे।

सीरीज शूटिंग की प्राथमिकता में अब छत्तीसगढ़ भी

फिल्मों के लिए क्यों पसंदीदा बना छत्तीसगढ़, इसके क्या कारण है?

प्रोड्यूसर अमित जैन बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण पर सब्सिडी मिलने और प्राकृतिक स्थान होने के कारण डायरेक्टर आ रहे हैं। ग्रामीण अंचल के लोग शूटिंग में पूरा सपोर्ट करते हैं। होटल, खाना, पीना और ट्रैवल की लागत कम है। लोकल आर्टिस्ट भी जल्द अवेलेबल हो जाते हैं।

स्थानीय स्तर पर फिल्मों की शूटिंग से क्या-क्या फायदा होता है?

प्रदेश और शहर की पहचान बढ़ती है। लोकल आर्टिस्ट को बड़ा एक्सपोजर मिलता है और सीधे डायरेक्टर के संपर्क में आते हैं, इस तरह वह आगे भी मौका पा सकते हैं। शूटिंग में पूरा क्रू होता है। ऐसे में ट्रैवल, होटल्स और फूड सेक्टर में राज्य को फायदा होता है। फाइनेंशियल ग्रोथ होता है।

बॉलीवुड के डायरेक्टर्स को छत्तीसगढ़ में कैसी जगह पसंद आ रही?

छत्तीसगढ़ में ज्यादातर शूटिंग ग्रामीण परिवेश वाली स्टोरी के लिए होती है। रायपुर के मरीन ड्राइव, नया रायपुर, महादेव घाट, मुक्तांगन, एनर्जी पार्क, पाश कॉलोनी सहित आसपास जैसे आरंग, पाटन इलाके में शूटिंग होती है। नेचुरल जगह की बात करें तो जगदलपुर और चित्रकोट के साथ बस्तर क्षेत्र टॉप लिस्ट में रहता है। हिस्टोरिकल प्लेस में बालोद, कवर्धा, सरगुजा के महल में वेब सीरीज और मूवी शूट हुई है।