You are currently viewing अग्रवाल सभा मोहल्ला समितियों समेत विभिन्न समितियों की विगत दिनों बैठक में की गई घोषणा -विजय अग्रवाल 

अग्रवाल सभा मोहल्ला समितियों समेत विभिन्न समितियों की विगत दिनों बैठक में की गई घोषणा -विजय अग्रवाल 

रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर के चुनाव संपन्न होने के पश्चात प्रथम कार्यकारिणी बैठक विगत दिनों अग्रसेन भवन जवाहर नगर में संपन्न हुई। कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल संरक्षक चतुर्भुज अग्रवाल ईश्वर प्रसाद अग्रवाल सीताराम अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल संगठन मंत्री योगी अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने सर्वप्रथम पिछले दिनों घोषित की गई कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा उपरोक्त बैठक में की साथ ही 17 मोहल्ले समितियों के संयोजक संयोजक की घोषणा के साथ युवा मंडल अध्यक्ष महामंत्री युवती मंडल अध्यक्ष महामंत्री के साथ अग्रसेन छात्रावास संचालन समिति एवं अग्रसेन धाम सालासर धाम संचालन समिति संविधान संशोधन समिति प्रचार प्रसार समिति युवा मंडल युवती मंडल प्रभारी सहित विभिन्न समितियों की घोषणा की। कार्यकारिणी की उपरोक्त बैठक में संगठन की मजबूती पर हनुमान प्रसाद अग्रवाल जी चतुर्भुज अग्रवाल जी सीताराम अग्रवाल जी योगेश अग्रवाल जी राजीव अग्रवाल जी कैलाश मुरारका जी के साथ अग्रबंधुओ द्वारा अपने विचार रखा । साथ ही संविधान संशोधन को लेकर भी कार्यकारिणी में विस्तृत रूप से चर्चा की गई जिस हेतु अलग से समिति का गठन भी किया गया सभा के कोसाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पिछले दिनों आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव के आय व्यय का हिसाब सदन के सामने रखा गया मंच का संचालन महामंत्री मनमोहन अग्रवाल जी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन कर्तव्य अग्रवाल आनंद गोयल आशीष गोयल ने बताया कि घोषित समितियां निम्नानुसार है *श्री अग्रसेन धाम एवं सालासर धाम संचालन समिति* श्री नवल किशोर अग्रवाल श्री ईश्वर प्रसाद अग्रवाल श्री अशोक अग्रवाल( नंदन स्टील ) श्री केसरी अग्रवाल *श्री सालासर हनुमान मंदिर समिति* श्री सुरेश गोयल जी श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल जी श्री पवन अग्रवाल जी सीए मोहल्ला समिति के संयोजक सहसंयोजक निम्नानुसार है। *रामसागर पारा मोहल्ला समिति* आयुष अग्रवाल बजरंग अग्रवाल *टाटीबंध मोहल्ला* बृजमोहन अग्रवाल शेखर गोयल *मोवा कापा* संजीव तायल रवी गर्ग *सदर बाजार मोहल्ला* सौरभ अग्रवाल रूपेश अग्रवाल *समता कॉलोनी मोहल्ला* कमल गुप्ता विकास जिंदल *शंकर नगर मोहल्ला* हेमंत मित्तल योगेश अग्रवाल *फाफाडीह मोहल्ला* सतीश अग्रवाल महेश अग्रवाल *पुरानी बस्ती मोहल्ला* विश्वास अग्रवाल नीरज अग्रवाल *देवेंद्र नगर मोहल्ला* विकास अग्रवाल सुरेश गोयल *संतोषी नगर मोहल्ला* सुरेश गोयल मनीष अग्रवाल *चौबे कॉलोनी मोहल्ला* दीपक अग्रवाल संदीप मित्तल *शैलेंद्र नगर मोहल्ला* अविचलअग्रवाल डॉ चंदन अग्रवाल *अवंती बिहार मोहल्ला* अभिषेक अग्रवाल मनोज मित्तल *गुढियारी मोहल्ला* अभिषेक अग्रवाल प्रभात अग्रवाल *गीतांजलि नगर मोहल्ला* राज कुमार गोयल कैलाश अग्रवाल *कोटा मोहल्ला* शिव अग्रवाल संदी प अग्रवाल *अशोका रतन मोहल्ला* अशोक अग्रवाल अनूप अग्रवाल *युवती मंडल* अध्यक्ष शिवांगी अग्रवाल महामंत्री श्रीमती स्वाति तायल *युवा मंडल* अध्यक्ष राम अग्रवाल महामंत्री सौरभ अग्रवाल *प्रचार प्रसार समिति* योगेश अग्रवाल प्रमोद जैन कर्तव्य अग्रवाल आनंद गोयल आशीष गोयल *श्री अग्रसेन छात्रावास समिति* कैलाश मुरारका प्रदीप अग्रवाल सुभाष अग्रवाल विजय अग्रवाल संजय अग्रवाल *संविधान संशोधन समिति* रमेश अग्रवाल कैलाश मुरारका राजेश खेमका सुभाष अग्रवाल (वंदना) हनुमान प्रसाद अग्रवाल राजीव अग्रवाल विनय बजाज *विधिक सलाहकार* आनंद मोहन ठाकुर *युवा मंडल प्रभारी* सुभाष अग्रवाल *युवती मंडल प्रभारी* मनीष अग्रवाल उपरोक्त बैठक में अग्रवाल समाज के कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त मोहल्ला समितियों के संयोजक संयोजक को के साथी बड़ी संख्या में अगर बंधु उपस्थित थे।