You are currently viewing अभा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, अहम प्रस्ताव भी पास

अभा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ, अहम प्रस्ताव भी पास

रायपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ की प्रथम कार्यकारिणी बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र देकर समाज हित मे काम करने उत्साह बढ़ाया और कार्यकारिणी की टेलीफोन डायरेक्टरी का भी विमोचन किया गया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी -का स्वागत करते हुए सभी को साथ लेकर समाज में रचनात्मक कार्य करने की बात रखी, जिससे कि  समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने सभी से आग्रह किया कि समाज हित में एक होकर समाज को नई दिशा दे। राष्ट्रीय अध्यक्ष को कृष्ण कुमार अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल, कर्तव्य अग्रवाल द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर समान किया। मंच संचालन भोलाराम मित्तल, अशोक गोयल, कर्तव्य अग्रवाल ने किया।

पाठ्यक्रम में हो महाराजा अग्रसेन की जीवनीः

प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल एवं प्रमोद जैन ने बताया कि पहली कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग जी का मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने ने अग्रोहा में बन रहे माता लक्ष्मी के मंदिर पर प्रकाश डाला। साथ ही यह प्रस्ताव भी पास किया गया कि पाठयक्रम में भगवान अग्रसेन की जीवनी शामिल की जाए। इसके लिए प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपेंगे। बैठक में सतपाल जैन, रमेश अग्रवाल, विशंभर अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, महिला अध्यक्ष आशा अग्रवाल समेत रायपुर, प्रदेश के सभी जिले के अग्रबंधु शामिल थे।