You are currently viewing आइपीएस मयंक श्रीवास्तव ने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार संभाला

आइपीएस मयंक श्रीवास्तव ने जनसंपर्क आयुक्त का पदभार संभाला

रायपुर। जनसंपर्क संचालनालय के नए आयुक्त सह संचालक आइपीएस मयंक श्रीवास्तव ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है।

नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार भी ग्रहण किया।

निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त आइपीएस दीपांशु काबरा ने श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपकर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।

आइए जानते है कि आइपीएस मयंक श्रीवास्तव तेजतर्रार, ईमानदार और परिणामदायी अफसर में से एक माने जाते हैं। भाजपा की रमन सरकार में वे कोरबा, बिलासपुर जैसे जिलों में एसपी रहे। बाद में कांग्रेस सरकार आई तो उन्हें लूपलाइन में डाल दिया गया था लेकिन अब आइपीएस मयंक श्रीवास्तव को सरकार ने बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ‘इमेज बिल्डिंग’ की सौंपी है, देखना होगा कि मयंक श्रीवास्तव इसमें कितना सफल हो पाते हैं।