You are currently viewing आईसेक्ट कौशल यात्रा रायपुर से प्रारम्भ, 25 राज्यों के 300 जिलों में निकाली जा रही है यह यात्रा

आईसेक्ट कौशल यात्रा रायपुर से प्रारम्भ, 25 राज्यों के 300 जिलों में निकाली जा रही है यह यात्रा

रायपुर। आईसेक्ट संस्था की ओर से कौशल विकास यात्रा की शुरुआत गुरुवार को रायपुर से की गयी। यह यात्रा देश के 25 राज्यों के 300 जिलों में निकाली जा रही है। यात्रा का उद्देश्य छात्रों में नयी शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाना और करियर काउन्सलिंग करना है। इस दौरान शहर के तेलीबांधा स्थित आईसेक्ट के राज्य कार्यालय में एक सेमिनार भी आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य एंगेज़्ड अफसर एनएमडीसी वैभव अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुस्त साधन है। कौशल के महत्त्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है और डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए लोगो को कौशल विकास के प्रति जागरूक कर रही है। डॉ देबब्रतो दासगुप्ता एवं प्रशांत स्वर्णकार ने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं के कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है।