You are currently viewing इंडस्ट्रियल एन्ड इंजीनियरिंग नेशनल एक्सपो को अच्छा प्रतिसाद

इंडस्ट्रियल एन्ड इंजीनियरिंग नेशनल एक्सपो को अच्छा प्रतिसाद

रायपुर। इंदौर इंफोलाइन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित 3 दिवसीय नेशनल एक्सपो स्टील एन्ड पावर शुक्रवार को साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रारम्भ हुआ। इस 12 वें इंडस्ट्रियल एन्ड इंजीनियरिंग एक्सपो में 125 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियां शामिल हुई है एवं अपने उत्पाद व सेवाओं का प्रदर्शन कर रही है इस एक्सपो में 20000 से अधिक उत्पाद का लाइव डेमो की व्यवस्था है। इसमें स्टील, पावर, माइनिंग, सीमेंट इंडस्ट्रीज के लिए सारे उत्पाद, मशीन, उपकरण एवं नयी तकनीक का प्रदर्शन किया गया है। इंदौर इंफोलाइन के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक इस वर्ष एक्सपो में हरित ऊर्जा और सौर ऊर्जा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। यहाँ सौर ऊर्जा संयंत्रों में होप एनर्जी भी पार्टिसिपेट कर रहे है साथ ही एक्सपो में आपूर्तिकर्ताओं, निर्माताओं, वितरक के मध्य बी2बी बैठक भी आयोजित होती रहेगी। जिससे कारोबार के नए अवसर खुलेंगे। एक्सपो निरंतर और दो दिन जारी रहेगा जिसमे प्रवेश निशुल्क प्रातः 11 बजे शाम 7 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि इस नेशनल एक्सपो को एमएसएमई भारत सरकार मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त है। साथ ही उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से ही यह आयोजन सफल रहा है।