You are currently viewing कांग्रेस राज रुकावट बना प्रदेश के विकास का : मोतीलाल

कांग्रेस राज रुकावट बना प्रदेश के विकास का : मोतीलाल

15 साल भाजपा के विकास के और 5 साल कांग्रेस के विनाश का सफर जनसंपर्क के दौरान मोती ने रायपुर ग्रामीण की जनता से उनकी जुबान से जाना। ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने गुरुवार को उरकुरा, रावणभाटा, बिरगांव, भानपुरी एवम अन्य आसपास के क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क के दौरान जनता से जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए साहू ने कहा की कांग्रेस के शासन में हर तरफ अव्यवस्था का माहौल है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। प्रदेश का हर व्यक्ति इस सरकार से परेशान है। बस जल्द ही इस सरकार की विदाई की बेला आने वाली है। इसमें आप सभी का साथ आपका विश्वास ही हमारे जीत का झंडा है जो पूरे प्रदेश में लहराएगा कमल निशान ग्रामीण की जनता को भी भाएगा।