रायपुर। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गृहमंत्री अमित शाह जी और जे पी नड्डा जी के साथ केंद्रीय मंत्रियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भव्य, वैभवशाली और गौरवशाली होने के साथ एक नया संदेश देने वाला होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी उपस्थिति में विष्णुदेव साय शपथ लेंगे।
साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं टीम को बधाई दी है। मध्यप्रदेश की जनता ने भाजपा पर जो विश्वास किया है उसमें प्रदेश के मुखिया यादव जी की टीम प्रदेश के विकास कार्यों में खरा उतरेगी।