You are currently viewing छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप में युवाओं को घर बैठे मिल रहा है पंजीयन, महज तीन माह में 10 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया ‘रोजगार ऐप’ 

छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप में युवाओं को घर बैठे मिल रहा है पंजीयन, महज तीन माह में 10 हजार से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया ‘रोजगार ऐप’ 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर प्रदेश के युवाओं को घर बैठे रोजगार पंजीयन की सुविधा मिल रही है, साथ ही रोजगारपरक सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार हेतु सहायता प्रदान करने छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प का शुभारंभ किया है। ऐप शुभारंभ के महज तीन माह के भीतर ही इस रोजगार ऐप को 10 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है। वहीं 1611 लोगों ने घर बैठे पंजीयन भी कराया है। इससे युवाओं को रोजगार कार्यालयों में जाकर लंबी-लंबी लाईन नहीं लगानी पड़ रही है। वहीं समय और पैसे का बचत भी हो रही है। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर और विभागीय वेबसाइट  पर उपलब्ध कराया गया है। कोई भी व्यक्ति रोजगारपरक जानकारी के लिए एप्प डाउनलोड कर अवलोकन कर सकते हैं।