- सबसे ज्यादा संजरी बालोद में 79.63 प्रतिशत सबसे कम रायपुर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत
- यह 2018 से 3.34 फीसदी कम, नतीजे 3 दिसंबर को
- गरियाबंद में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया
- आईटीबीपी का एक जवान शहीद
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों पर शुक्रवार शाम 5 बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान समाप्त हुआ। शाम 5 बजे तक कुल 68.06 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह 2018 से 3.34 प्रतिशत कम है। इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिटी सीएम टी एस सिंहदेव समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, जिसका फैसला 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद होगा।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान के अंतिम आंकड़े में बदलाव हो सकता है, क्योंकि अंतिम आंकड़ा शनिवार को आएगा। दूसरे चरण को 70 सीटों पर हुए मतदान में सबसे ज्यादा संजरी बालोद में 79.63 प्रतिशत सबसे कम रायपुर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत मतदान हुआ। 2018 के आंकड़ों की बात करें तो पिछली बार की अपेक्षा इस बार 70 सीटों पर 3.34 फीसदी कम मतदान हुआ है। 2018 में इन सीटों पर 75.17 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस जिले के हिसाब से सबसे कम वोटिंग 58.83 प्रतिशत रायपुर जिले में और सबसे ज्यादा धमतरी जिले में 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिंद्रनवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91 फीसदी वोटिंग हुई है।
छत्तीसगढ़ का सबसे कम मतदान वाला जिला रायपुर : रायपुर जिला प्रदेश में सबसे कम मतदान वाला जिला बना रायपुर जिले की सभी 7 सीटों पर शाम 5 बजे तक औसत रूप से 58.83 फीसदी वोटिंग हुई। इसका आंकड़ा शनिवार को मिल पाएगा। धरसींवा सीट पर सबसे ज्यादा 71.86 प्रतिशत और रायपुर दक्षिण में सबसे कम 52.11 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह आरंग में 68.60 फीसदी, अभनपुर में 60.13 प्रतिशत, रायपुर ग्रामीण में 53.80 प्रतिशत, रायपुर पश्चिम में 54.68 प्रतिशत व रायपुर उत्तर में 54.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद
इस बीच नक्सलियों ने गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ में मतदान खत्म होने के बाद वापस लौट रहे मतदान दल पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर आईटीबीपी के जवान जोगिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मैनपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बिंद्रानवागढ़ के बूथ में पदस्थ मतदान दल सुरक्षित है और उन्हें रायपुर वापस लाया जा रहा है। वहीं बलौदाबाजार में मतदान को लाइन में लगी एक महिला को हार्ट अटैक से मौत हुई है।