रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) के दो चरणों में हुए मतदान का आज मतगणना जारी है. पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू की गई है. पोस्टल बैलेट की गिनती समाप्त होने के बाद अब एवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है. पोस्टल बैलेट एक अब तक आए रुझान में कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है। जिसमें कांग्रेस 36 और BJP 32 में है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव EVM की काउंटिंग हुई शुरू, रुझानों में कांग्रेस सबसे आगे
- Post author:uvrnews
- Post published:December 3, 2023
- Post category:चुनावी-समाचार