You are currently viewing जायका ऑटोमोबाइल्स राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरे वर्ष FADA डीलरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

जायका ऑटोमोबाइल्स राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरे वर्ष FADA डीलरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

रायपुर। टाटा मोटर्स व्यवसायिक वाहनों की छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी डीलरशिप “जायका ऑटोमोबाइल्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड’ के लिए वर्ष 2024 शानदार साबित हो रहा है। जायका ग्रुप जहां इस साल अपनी स्थापना के 70 वर्ष हर्षोल्लास से मना रहा है, वहीं इस वर्ष जायका ग्रुप में अवॉर्ड पाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में 14 जून 2024 को मुंबई में FADA का “डीलरशिप एक्सीलेंस हेतु फाड़ा अवार्ड 2024” समारोह में जायका ऑटोमोबाइल्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड को मीडियम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल कैटिगरी में राष्ट्रीय स्तर पर एक्सीलेंस अवॉर्ड से लगातार दूसरे वर्ष सम्मानित किया गया।

फाड़ा के अध्यक्ष श्री मनीषराज सिंघानिया जी की उपस्थिति में जायका ऑटोमोबाइल्स के जी.एम.श्री सुशील त्रिपाठी जी ने, शिवनाथ हुंडई के जी एम. श्री राहुल खरे जी के साथ मिलकर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अरबाज़ खान के हाथ से ये अवार्ड प्राप्त किए। जायका ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री रोहित काले जी ने पुरस्कार के लिए जायका ग्रुप के सभी कर्मचारियों को बधाई दी, जो आज 70 वर्षों से निरंतर उनके साथ हैं,  और निरंतर इसी गुणवत्ता के साथ सेवा देने का विश्वास जताया साथ ही जायका ग्रुप के ग्राहकों का आभार भी व्यक्त किया है।