You are currently viewing टाटा मोटर्स ने जायका ऑटोमोबाइल्स को “एक्सीलेंस अवार्ड” से किया सम्मानित

टाटा मोटर्स ने जायका ऑटोमोबाइल्स को “एक्सीलेंस अवार्ड” से किया सम्मानित

रायपुर। टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की ओर से छत्तीसगढ़ के पुराने ख्यातिप्राप्त डीलर जायका ऑटोमोबाइल्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर को वित्तीय वर्ष – 2024 के चौथी तिमाही में पश्चिमी क्षेत्र में टाटा मैजिक के सर्वाधिक विक्रय के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। एक्सीलेंस अवार्ड उन ऑटोमोटिव डीलरशिप को दिया जाता है जो विशिष्ट वाहन का सर्वाधिक विक्रय कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा मुंबई में आयोजित डीलर्स मीट में दिनांक 04 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को श्री गिरीश वाघ (कार्यकारी निदेशक) और श्री राजेश कौल (उपाध्यक्ष) ने ​​श्री रोहित काले – प्रबंध निदेशक – जायका ऑटोमोबाइल्स को एक्सीलेंस अवार्ड ससम्मान प्रदान किया।
श्री रोहित काले ने गौरान्वित होकर कहा कि “हमारे प्रयासों को पहचानने के लिए समय निकालने के लिए हमारे ग्राहकों को मैं सर्वप्रथम धन्यवाद देता हूं। ग्राहक के प्रति सेल्स हो या सर्विस समर्पण ही मूल भावना नियम आपको कभी भटकाता नहीं है। यह हमारी कंपनी का मार्गदर्शक सिद्धांत रहा है और हमेशा रहेगा। यह अवार्ड जायका ऑटोमोबाइल के प्रत्येक कर्मचारी द्वारा हमारे ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है।” साथ ही इस अवार्ड के लिए श्री गिरीश वाघ, श्री राजेश कौल एवं टाटा मोटर्स लिमिटेड का काले जी ने हृदय से आभार भी व्यक्त किया।