You are currently viewing डबल इंजन की सरकार बनेगी छत्तीसगढ़ में : ओपी चौधरी

डबल इंजन की सरकार बनेगी छत्तीसगढ़ में : ओपी चौधरी

  • 66 हजार की लीड से जीते ओपी चौधरी, मुख्यमंत्री पद को लेकर कही ये बड़ी बात
  • मुझसे ऐसे बड़े-बड़े सवाल ना पूछें. मुझसे पहले कई बड़े नेता हैं. मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं।

रायपुर। रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी 66 हजार वोट से जीत गए हैं. जीत के बाद ओपी चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस जीत के लिए मैं रायगढ़ की जनता को धन्यवाद देता हूं. ये सबके आशीर्वाद से संभव हुआ है. रायगढ़ की जनता, प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व और हमारे कार्यकर्ताओं ने ये चुनाव जीताया है. इसके लिए मैं रायगढ़ की जनता के लिए जितना भी करूं फिर भी उनका ये ऋण नहीं चुका पाउंगा।

मुख्यमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि मैं बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं, मुझसे ऐसे बड़े-बड़े सवाल ना पूछें. मुझसे पहले कई बड़े नेता हैं. मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. बता दें कि ये वहीं ओपी चौधरी हैं जिनके रोड शो में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जनता से कहा था कि आप ओपी को विधायक बनाइए, इसको बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी मेरी।

प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 55 सीटों के साथ बीजेपी प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाने की स्थिति में है। बीजेपी ने जितने पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतारा था, उनमें से लगभग सभी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. यानी भाजपा का ये दाव कारगर साबित हुआ है।