You are currently viewing डॉ ओमप्रकाश सर्वसम्मति से बने देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष

डॉ ओमप्रकाश सर्वसम्मति से बने देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष

  • पूर्ण प्रदेश में देवांगन समाज के हित में जो बेहतर से बेहतर हो सकेगा वो मैं करूंगा – डॉ ओमप्रकाश
  • जय देवांगन के जय घोष के उत्साह परिपूर्ण माहौल

रायपुर। प्रदेश देवांगन समाज छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश        अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन को सर्वसम्मति से चुना गया है। समाज की आमसभा बुधवार को पं दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित हुई। इसमें प्रदेशभर से पदाधिकारी शामिल हुए। समाज के संरक्षकों व जिलाध्यक्षों से आम राय लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से डॉ. ओमप्रकाश देवांगन को नियुक्त किया गया। इसके बाद डॉ. देवांगन ने सभी से सलाह लेने के बाद अपनी कार्यकारिणी की घोषणा जल्द करने और समाज हित में कार्य करने की बात कही। आमसभा में कुंजलाल देवांगन, महेश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, धनेश देवांगन, अमृत देवांगन, चन्दू देवांगन, चंपालाल देवांगन व शरद देवांगन समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।