You are currently viewing शिवनाथ हुंडई को पूरे भारतवर्ष में शीर्ष डीलरशिप का अवार्ड

शिवनाथ हुंडई को पूरे भारतवर्ष में शीर्ष डीलरशिप का अवार्ड

  • समग्र सेवा चैंपियन (ओवरऑल सर्विस चैम्पियन) एवं अल्प ग्राहक शिकायतों (लो कस्टमर कम्पलेन्ट्स) में सम्पूर्ण भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित

रायपुर। विगत दिनों दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय सेवा प्रमुखों की बैठक के दौरान, शिवनाथ हुंडई को समग्र सेवा चैंपियन (ओवरऑल सर्विस चैम्पियन) एवं अल्प ग्राहक शिकायतों (लो कस्टमर कम्पलेन्ट्स) में सम्पूर्ण भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शिवनाथ हुंडई छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और सबसे पुराना हुंडई कार डीलरशिप समूह है।
शिवनाथ हुंडई टीम द्वारा पूरे भारतवर्ष में शीर्ष डीलरशिप का पुरस्कार जीतना एक शानदार उपलब्धि है। शिवनाथ हुंडई के प्रबंध निदेशक श्री रोहित काले का कहना है कि “ये पुरस्कार हमारे सम्मानित ग्राहकों की वफादारी तथा स्नेह को दर्शाते हैं और मैं अपने सभी ग्राहकों का बहुत आभारी हूं और हम एक टीम के रूप में ग्राहकों के अनुभव को अगले स्तर तक ले जाने का प्रयास करते रहेंगे।”