You are currently viewing दिव्यांगो को निःशुल्क कृत्रिम अंग देगा नारायण सेवा संस्थान

दिव्यांगो को निःशुल्क कृत्रिम अंग देगा नारायण सेवा संस्थान

  • 17 मार्च को जैन दादाबाड़ी में ऑपरेशन चयन एवं नारायण आर्टिफीशियल लिम्ब मैजरमेंट शिविर का आयोजन

रायपुर। उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान 17 मार्च को जैन दादाबाड़ी में ऑपरेशन चयन एवं नारायण आर्टिफीशियल लिम्ब मैजरमेंट शिविर का आयोजन करने जा रहा है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले इस शिविर के बारे में संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबिसा और संस्थान के महागंगोत्री प्रभारी रजत गौड़ ने मीडिया से चर्चा बताया कि इस दौरान संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक टीम द्वारा मरीजों की जांच कर टीम द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ आर्टिफिशियल लिम्ब के लिए व्यवस्थित कास्टिंग कर लिम्ब बनाए जाएंगे। इन दिव्यांगों को संस्थान लगभग दो माह बाद इनके मेजरमेन्ट के अनुसार मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित कर निःशुल्क फिटमेंट करेगा। शिविर का लाभ लेने के इच्छुक विकलांग स्वयं का आधार कार्ड, डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता दिखाते हुए 2 फोटो लेकर आना होगा। रोगियों को कैम्प स्थल पर निःशुल्क भोजन व्यवस्था रहेगी। गौरतलब है कि पदमश्री संस्थापक कैलाश मानव जी की प्रेरणा से यह संस्थान 39 वर्षों से मानवता और दिव्यांगता के क्षेत्र में सेवारत है। नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार मिला है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है।