You are currently viewing पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कसा तंज, कहा- 75 पार करने वाले 40 पर आकर रुके हुए है, 52 से 70 सीटें जीतेगी भाजपा

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कसा तंज, कहा- 75 पार करने वाले 40 पर आकर रुके हुए है, 52 से 70 सीटें जीतेगी भाजपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान बड़ा बयान सामने आया है, पूर्व सीएम ने कहा कि, बीजेपी ने चुनाव अभियान में मुद्दों को इंगित किया था, एग्जिट पोल में 15 से 46 पहुंचने की कल्पना दिख रही है, भाजपा 48 और 40 पर नहीं रुकेगी 52 से 70 सीटें जीत कर आएगी52 से 55 सीटों पर बढ़त लेकर बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

वहीं कांग्रेस के 75 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि, 75 पार करने वाले 40 पर आकर रुके हुए है, कांग्रेस मतगणना के दिन 35 से नीचे जाने वाली है।

सीएम बघेल के एग्जिट पोल पर दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, 75 से 42 तक लाकर पटक दिया, एक्जिट पोल जो दिखाए जा रहे है बस्तर और सरगुजा के आधार पर नहीं दिखाया गया है।