You are currently viewing बागेश्वरधाम के सुविख्यात संत आचार्य श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्रीरामकथा का आयोजन

बागेश्वरधाम के सुविख्यात संत आचार्य श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से श्रीरामकथा का आयोजन

रायपुर। राजधानी के गुढिय़ारी हनुमान मंदिर मैदान में आज दिनांक 17 से 23 जनवरी बागेश्वरधाम के सुविख्यात संत आचार्य श्री धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया गया है। 7 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन के पहले सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे गुढिय़ारी स्थित काली मंदिर से कथा स्थल के लिए प्रारंभ हुआ। मिली जानकारी में आयोजकों ने बताया कि कई बड़े नेताओं के कार्यक्रम में पहुंचने की स्वीकृति दे दी है।

कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। कथा स्थल में भक्तगणों के कथा श्रवण के लिए भव्य डोम बनाया गया है।

वहीं रविवार को पत्रकारवार्ता में दी गई जानकारी में बताया गया था कि वीवीआईपी-वीआईपी के लिए पास की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से श्री राम कथा का आयोजन होगा और शाम 4 बजे समाप्त हो जायेगा।

22 और 23 जनवरी को दिव्य दरबार का आयोजन मिली जानकारी के अनुसार 22 और 23 को दो दिवसीय दिव्य दरबार भी लगेगा। पत्रकारवार्ता के दौरान आयोजक ओमप्रकाश मिश्रा एवं बसंत अग्रवाल ने बताया हनुमान मंदिर मैदान में इसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। पांच विशाल डोम बनकर तैयार हैं। पार्किंग, बिजली, पानी की व्यवस्था करने के साथ आने वाले भक्तों के लिए खानपान की भी व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन दोपहर एक बजे से श्री राम कथा प्रारंभ होगी।