रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिन 15 राज्यों में चुनाव होंगे उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं, यहां सिर्फ एक सीट पर वोटिंग होगी। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है यहां 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसी दिन परिणाम भी जारी हो जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।