You are currently viewing मंत्री पद की शपथ लेने आया इनके पास कॉल, इसमें छत्तीसगढ के तोखन साहू का भी है रोल

मंत्री पद की शपथ लेने आया इनके पास कॉल, इसमें छत्तीसगढ के तोखन साहू का भी है रोल

नई दिल्ली। मंत्री पद की शपथ लेने के लिए जिन नेताओं के पास कॉल आया है उनके नामों की सूची लगभग तय मानी जा रही है लेकिन शपथ ग्रहण के पहले तक कुछ भी हो सकता है। राजनाथ सिंह  बीजेपी, नितिन गडकरी  बीजेपी, पीयूष गोयल  बीजेपी, ज्योतिरादित्य सिंधिया  बीजेपी, रक्षा खडसे  बीजेपी, जितेंद्र सिंह  बीजेपी, सर्बानंद सोनोवाल  बीजेपी, धर्मेंद्र प्रधान  बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान  बीजेपी, एस जयशंकर  बीजेपी, जी किशन रेड्डी  बीजेपी, किरण रिजिजू  बीजेपी, बंडी संजय कुमार  बीजेपी, गिरिराज सिंह  बीजेपी, हरदीप सिंह पुरी  बीजेपी, अर्जुनराम मेघवाल  बीजेपी, हर्ष मल्होत्रा  बीजेपी, जितिन प्रसाद  बीजेपी, नित्यानंद राय  बीजेपी, शोभा करंदलाजे  बीजेपी, अजय टम्टा  बीजेपी, ललन सिंह  जेडीयू, जीतनराम मांझी  एचएएम, कुमारस्वामी  जेडीएस, रामनाथ ठाकुर  जेडीयू, चिराग पासवान  एलजेडी(आर), अनुप्रिया पटेल  अपना दल (एस), जयंत चौधरी  आरएलडी, प्रताप राव जाधव  शिवसेना (शिंदे), मोहन नायडू  टीडीपी, पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी  टीडीपी, राव इंद्रजीत सिंह  बीजेपी, मनोहर लाल खट्टर  बीजेपी, शांतुनु ठाकुर  बीजेपी, अश्विनी वैष्णव  बीजेपीम, नसुख मांडविया  बीजेपी, कृष्णपाल गुर्जर  बीजेपी, अन्नपूर्णा देवी  बीजेपी, रवनीत सिंह बिट्टू  बीजेपी, भागीरथ चौधरी  बीजेपी तोखन साहू बीजेपी