You are currently viewing राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए : बृजमोहन

राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए : बृजमोहन

शिष्य ने गुरु को राजनीतिक चुनाव में उन्ही के आशीर्वाद से हराया आशीर्वाद और सीख का रंग आज मुझे 8 वी बार की ऐतिहासिक जीत में काम आया : बृजमोहन

रायपुर। राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी का श्रीफल व शाल से स्वागत कर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया, प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के बीच ऐसी सौहार्दता आज के राजनैतिक समाज में कम ही देखने को मिलती है। बृजमोहन जी हमेशा कहते हैं की राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए । मनभेद हमेशा व्यक्ति को नीचे ही ले जाता है । आदरणीय महंत जी एवं बृजमोहन जी के बीच ऐसे ही मधुर संबंध तीन दशक से हैं ,उनके पहले दूधाधारी मठ के ब्रम्हलीन महंत लक्ष्मी नारायण दास जी के भी बृजमोहन जी व पिताजी श्री रामजीलाल जी अग्रवाल के ऐसे ही गुरु शिष्य के मधुर संबंध थे । अग्रवाल परिवार के  मठ व पूज्य महंत जी के प्रति असीम श्रद्धा है, भगवान बालाजी सदैव उनकी रक्षा करें व उनके इस सहृदयता के गुण को सदैव बनाए रखें ।