रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। वहीं क्रेडाई के पदाधिकारियों ने आज मंगलवार पूर्व मंत्री व पश्चिम विधानसभा के वर्तमान विधायक राजेश मूणत से मिलकर ऐतिहासिक जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बधाई देने वालों में क्रेडई संघ के अध्यक्ष संजय रहेजा, सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया, जीएस राजपाल, राकेश पांडेय, रवि फतनानी, पंकज लाहोटी, मृणाल गोलछा, विक्की लोहाना सहित केडाई के अन्य सदस्य मौजद रहे।