रायपुर। लोहाणा महाजन रायपुर कार्यकारिणी के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा अध्यक्ष किशन भाई मिरानी के नेतृत्व में रायपुर लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य मुलाक़ात कर उनका सम्मान शाल एवं श्री फल से कर उन्हें लोकसभा चुनाव में पांच लाख से अधिक मतों से हुई उनकी ऐतिहासिक जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं सभी पदाधिकारियों से परिचय आदि के बाद लोहाणा समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नया रायपुर अटल नगर में लोहाणा समाज के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर पर सामाजिक भवन एवं छात्रावास निर्माण हेतु भूखंड आबंटित करने हेतु आवेदन दिया गया। प्रदेश में बसे समस्त गुजराती समाज के सदस्यों की ओर से गुजराती समाज के दो मुख्य तीर्थ क्षेत्र चंपारण एवं नाथद्वारा के दर्शनार्थियों के लिए बिलासपुर से नाथद्वारा तक सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन भी दिया गया । जिसे सांसद श्री बृजमोहन जी द्वारा अवलोकन कर के आगे की कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में लोहाणा महाजन के अध्यक्ष किशन भाई मिरानी के साथ हितेश रायचुरा, यशेष रायचुरा , भारत चरोड़ा, प्रकाश पुजारा, प्रकाश पारपणी, ललित जोबनपुत्रा, शरद मिरानी, दीपक ठक्कर, जितेंद्र गंडेचा एवं महिला सदस्य प्रिया बेन पारपणी शामिल रहे। उक्त जानकारी समाज के जनसंपर्क अधिकारी प्रकाश भाई पारपणी द्वारा दी गई ।