रायपुर। सर्वप्रथम प्रदेश की जनता एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र जो मेरा एक परिवार है सभी को जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़ जय जोहार। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता 15 साल से काबिज मंत्री के कार्यों से असंतुष्ट थी। 2018 में मुझे एक जुझारू यंगस्टर्स होने के नाते कांग्रेस ने प्रत्याशी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र एवम जनता ने मुझे यंग स्टार विधायक बनाया था जिसके लिए उनका मैं सहृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पश्चिम के मेरा परिवार ने जनवंदन यात्रा के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच सालों में जो विकास के ऐतिहासिक कार्य किए इसे पूर्व की सरकार 15 वर्षों में नहीं कर पाई थी वो मेरे इन पांच वर्षो के कार्यकाल में हुआ है जो जन आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। संतुष्ट जनता का साथ और संतुष्ट जनता का विश्वास से ही आज पुनः लगता है कि मुझे इनका साथ मिलेगा और विकास की लहर पूरे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में छाएंगी। कांग्रेस शासन में विकास के सार रूप में जो बाते पश्चिम की जनता ने सामने लाई शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम की सफलता ही आज कांग्रेस की हिम्मत बन कर सामने आयी है। जिसने घोषणा के रूप में केजी से पीजी तक की निशुल्क शिक्षा की कड़ी बनाई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स एवम मेडीकल मोबाइल यूनिट तो आवास के लिए पट्टा वितरण जैसे मूलभूत आवश्यकताएं पूर्ण हुई है। सरकार बनते ही 200 यूनिट बिजली फ्री, स्कूलों का अपग्रेडेशन, गरीबों को आवास के लिए एक लाख, 500 रूपए सिलेंडर पर छूट जैसे कई लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। जिसका श्रेय पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को ही जायेगा। जानवंदन यात्रा के दौरान रामकुंड, समता एवम आसपास के जन ने आत्मीय स्वागत कर विकास की जीत का आशीर्वाद दिया।

विकास की बात विकास के साथ पश्चिम की जनता के विश्वास के साथ
- Post author:uvrnews
- Post published:November 9, 2023
- Post category:चुनावी-समाचार / प्रदेश / राजनीति