रायपुर। श्री गुजराती समाज राजधानी के फाफाडीह में भव्य अतिथि गृह तैयार करेगा। इसका भूमिपूजन रविवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस दौरान सांसद अग्रवाल ने कहा, गुजराती समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। गुजरात ने राष्ट्रीय स्तर पर धर्म अध्यात्म में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए अनेक संत महापुरुष तथा प्रख्यात कथा वाचक दिए हैं।
सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा, महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रागटय भूमि चंपारण तीर्थ स्थल के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों तथा भक्तजनों यह अतिथि गृह काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके संपूर्ण आकार लेने के साथ ही समाज की गतिविधियों को आगे बढ़ाकर समाज का सर्वांगीण विकास करते हुए सामाजिक परंपराओं, मान्यताओं एवं संस्कारों का केंद्र बिंदु बनेगा। यह आने वाली पीढ़ी के लिए लाभदायक होगा।
भूमि पूजन के अनुष्ठान को गुजराती शिक्षक संघ के अध्यक्ष नारायण भाई पटेल, गुजराती समाज रायपुर के उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान, सहसचिव हेमंत पंड्या, सदस्य हीरोल बारमेड़ा ने सम्पन्न किया। इस दौरान श्री गुजराती समाज रायपुर अध्यक्ष प्रकाश भाई बारमेड़ा, सुनील भाई पंड्या, नारायण पटेल, रामजी पटेल, जितेंद्र दोषी, भारत पटेल, जयंत टांक, हरीश कोटक, जयंती पटेल, अशोक पटेल, हसमुख चावड़ा, सुरेश सरवैया, नितिन ढोलकिया, राजेन्द्र फौजदार, अरुण राठौड़, हरि कटारिया, चंद्रकांत देसाई, जीतेन्द्र चौहान, दिलीप काचा , विपीन पटेल, प्रदीप जोशी, जिनेश शाह, सुधीर फौजदार, हेमंतभाई पंड्या संयुक्त सचिव सहित समाज के प्रमुख संगठन और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।