You are currently viewing श्री गुजराती समाज रायपुर की युवा मंडल टीम का हुआ गठन

श्री गुजराती समाज रायपुर की युवा मंडल टीम का हुआ गठन

  • गौरांग कांचा को बनाया गया अध्यक्ष,
  • डॉ. चिराग जोशी एवं निखिल राजेश पंड्या होंगे सचिव

रायपुर। श्री गुजराती समाज रायपुर द्वारा श्री गुजराती युवा मंडल के गठन हेतु श्री साईं सूतार भवन फाफाडीह में आज रविवार दिनांक 20 अक्टूबर को बैठक की गई। जिसमें विपिन भाई पटेल ने श्री गुजराती युवा मंडल एवं श्री गुजराती समाज का एक ऐतिहासिक परिचय देते हुए बैठक की शुरुआत की जिसमें उनके द्वारा यह जानकारी भी दी गई की पूर्व में श्री गुजराती समाज की नींव श्री गुजराती युवा मंडल के पदाधिकारी रहे है उनके द्वारा ऐसे- ऐसे कार्य किए गए है जो समाज हित के तक ही सीमित नहीं बल्कि जनसेवा से परिपूर्ण रहे हैं जैसे रक्त दान, गरीब बच्चों को अध्ययन हेतु सहयोग, रेलवे स्टेशन या अन्य आवश्यक स्थान पर जलसेवा का संचालन जो आज की युवा के लिए प्रेरणा बने इसी उद्देश्य के साथ युवा मंडल टीम का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष गौरांग कांचा, उपाध्यक्ष चिराग दोशी एवं जतिन बावरिया, सचिव डॉ चिराग जोशी एवं निखिल राजेश पंड्या, कोषाध्यक्ष हिलोर बारमेडा, सह कोषाध्यक्ष भावेश राठौड़ को निर्विरोध चुना गया।

साथ ही कार्यकारिणी सदस्य में हितेश टांक, आशीष बावरिया, विशाल टांक, तेजश पटेल, वर्धान ठक्कर, प्रतीक चौहान, प्रशांत पंड्या, रोहित  पिथालिया, कल्पेश ढोलकिया, बृजेश बिजलानी को शामिल किया गया।

युवा मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सभी सदस्यगण ने समाज के सभी वरिष्ठ से इस जिम्मेदारी हेतु अवसर प्रदान करने हृदय से आभार व्यक्त करते हुए आप सभी के मार्गदर्शन में संचालित इस कड़ी को और मज़बूत करते हुए बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में समाज के प्रमुख प्रकाश बारमेडा, दिलीप कांचा, विपिन पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।