वर्तमान में शेयर बाजार में बढ़ते उतार- बढ़ाव के साथ स्टॉक मार्केट में धोखाधड़ी बढ़ रही है। इसमें अब तक कई लोग करोड़ो रुपए गंवा चुके हैं। हाल में यूपी के एक व्यवसायी ने ऐसे ही स्कैम के चलते नौ करोड़ रुपए गंवा दिए। एक अन्य मामले में अहमदाबाद के रिटायर्ड सीए को 1.92 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। ऐसे स्कैम्स फर्जी वेबसाइट व स्टॉक इन्वेस्टमेंट ऐप एवं सदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर किए जाते हैं, जहां लोग झूठी योजना के झांसे में आ जाते हैं।
ऐसे होती है ठगी
अक्सर धोखेबाज फर्जी विज्ञापन बनाते हैं। जिसमें वे किसी प्रतिष्ठित बाजार विश्लेषक से जुड़े होने या प्रतिष्ठित फर्मों के प्रतिनिधि होने का दिखावा करते हैं। कई तरह की रणनीतियों अपनाते हैं, जैसे मुफ्त स्टॉक एडवाइस देना, स्टॉक मूवमेंट के स्क्रीनशॉट शेयर करना, फुलप्रूफ ट्रेडिंग वेबसाइट तक पहुंच देना, ग्राहकों के मैसेज या तथाकथित सफलता की कहानियां शेयर करना।
एपीके ऐप न करें डाउनलोड: ऐप की वैधता जांचें। अगर यह स्टॉक निवेश ऐप है तो सेबी लाइसेंस देखें। एनबीएफसी है तो आरबीआई लाइसेंस देखें। ऐसे एपीके ऐप डाउनलोड न करें, जो गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर लिस्टेड नहीं हैं।
ऐसे करें घोटाले की पहचान: अगर कोई ऐसा व्यक्ति आपसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सम्पर्क करता है तो आप इन ट्रेडिंग या शेयर बाजार स्कैम्स की पहचान इस तरह कर सकते हैं।
अधिक रिटर्न का झांसा: यदि कोई आपसे अधिक रिटर्न का वादा करता है, जो वास्तव में संभव नहीं लगता जैसे कुछ ही हफ्तों में आपके पैसे को दोगुना या तिगुना करना। ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए। अगर कोई मानता है कि शेयर बाजार जुआ खेलने की जगह है और एक दिन या कुछ हफ्तों में पैसे को दोगुना या तिगुना करने की उम्मीद करता है, तो कोई भी नियम या नियामक उसे नहीं बचा सकता।
पासवर्ड या ओटीपी साझा न करें: अपने पासवर्ड को बार-बार बदलें। टू स्टेप वेरीफिकेशन का विकल्प चुनें। व्यक्तिगत वित्तीय जानकारी, पासवर्ड या लॉगिन क्रेडेंशियल किसी से साझा न करें। निवेश के लिए सामान्य क्रेडेंशियल का उपयोग न करें।
लाइसेंस देखें: किसी वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल हो रहे हैं तो जांच लें कि उसका एडमिन कौन है। यह वित्त से जुड़ा है तो रजिस्ट्रेशन नंबर मांगें और सेबी या संबंधित लाइसेंसिंग प्लेटफॉर्म से उसे प्रमाणित करें। अपंजीकृत संस्थाओं से लेनदेन न करें। निवेश करने से पहले सेबी की वेबसाइट पर उनके क्रेडेंशियल की जांच कर लें।