रायपुर। जलाराम जयंती के शुभ अवसर पर श्री लोहाणा युवा मंडल द्वारा दिनांक 08 नवंबर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य शोभायात्रा जयस्तंभ चौक से शुरुआत कर इनडोर स्टेडियम तक का आयोजन किया गया जिसमें समाज की छोटी-छोटी बालिकाओं ने कलश लेकर शोभा यात्रा पूर्ण की इस वर्ष विभिन्न गुजराती समाजों ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया तथा आरती के पश्चात सभी छोटे बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किया गया। श्री लोहाणा युवा मंडल के अध्यक्ष विशाल भाई ठक्कर सचिव कल्पेश भाई पारेख कोषाध्यक्ष दीपेश भाई पारपाणी तथा अन्य सदस्य दीपेश भाई गंडेचा विशाल भाई पारपाणी चिराग भाई लखानी हार्दिक भाई पोपट सुमित भाई नथवानी श्याम भाई मोदी कुशल भाई पारेख मयूर भाई बरछा तथा राहुल भाई गढ़िया की उपस्थिती में संपन्न हुआ। इस सफल आयोजन की सफलता के लिए लोहाणा युवा मंडल लोहाणा महाजन परिवार का भी हार्दिक आभार व्यक्त करता है।