रायपुर। नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड के तत्वाधान में रविवार 20 नवंबर को नेत्र शिविर का आयोजन मोतीमपुर खुर्द गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक किया जाएगा। वातानुकूलित एंबुलेंस में लगे अत्याधुनिक मशीनों से आंखों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा निशुल्क आंखों की जांच एवम जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा वितरण भी किया जाएगा।
कैंप में परीक्षण के दौरान पाये गए मोतियांबिंद के मरीजों का बाद में सुविधानुसार इच्छुक मरीज़ों का रायपुर स्थित अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था भी की गयी है।
नलवा स्टील को इस क्षेत्र के पचरि अलेसुर, छड़िया, मोतीमपुरखुर्द, मघयीपुर ग्राम में चुना पत्थर खदान का आबंटन हुआ है और अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन में यह उसका पहला कदम है।