- कारों की मुफ्त 70 पॉइंट चेक- अप के साथ – साथ मेंटेनेंस कार्य में स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स भी
- शेल इंडिया की ओर से 1000 से अधिक भाग्यशाली ग्राहकों को आकर्षक ईनाम
रायपुर। शिवनाथ हुंडई, टाटीबंध रायपुर द्वारा तारीख 20 से 29 नवंबर तक 10 दिवसीय “हुंडई स्मार्ट केयर क्लीनिक” का आयोजन किया जा रहा है।
शिवनाथ हुंडई से प्राप्त जानकारी के अनुसार “हुंडई स्मार्ट केयर क्लीनिक” में हुंडई कारों के उपभोक्तागण अपनी कारों की जाँच एवं सर्विसिंग करवा सकते हैं। इस स्मार्ट केयर क्लीनिक के अंतर्गत ग्राहकगण अपनी कारों की मुफ्त 70 पॉइंट चेक- अप करवा सकते हैं। इस आयोजन के दौरान ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स प्रदान किये जाएंगे जिसमें मैकेनिकल पार्ट्स पर 10%, मैकेनिकल लेबर पर 15 से 20%, व्हील एलाइनमेंट तथा बैलेंसिंग पर 15%, इंटीरियर तथा एक्सटीरियर ब्यूटिफिकेशन पर 20% तथा ड्राईवॉश पर 20% विशेष छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा शेल इंडिया की ओर से 1000 से अधिक भाग्यशाली ग्राहकों को आकर्षक ईनाम प्रदान किए जाएंगे। “हुंडई स्मार्ट केयर क्लीनिक” का आयोजन शिवनाथ हुंडई के टाटीबंध, तेलीबांधा, भिलाई, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, जगदलपुर शो रूम पर आयोजित किया जा रहा है।