रायपुर। छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन (IWWA) का 57वां राष्ट्रीय सम्मेलन आज 10 तारीख से 12 जनवरी तक रायपुर के जैनम मानस भवन में आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश-विदेश से 400 से अधिक वरिष्ठ और अनुभवी इंजीनियर हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि उप मुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समापन समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और कैबिनेट मंत्री श्री टंक राम वर्मा की उपस्थिति होगी।
इस बार के सम्मेलन का थीम “जल 360” है, जो जल, अपशिष्ट जल उपचार और सतत प्रबंधन में नवीनतम तकनीकों पर केंद्रित होगा। इसमें जल आपूर्ति, अपशिष्ट जल उपचार और पर्यावरणीय मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।
IWWA की स्थापना 1968 में हुई थी और इसके देशभर में 35 केंद्र हैं। यह संस्था जल आपूर्ति, अपशिष्ट जल उपचार और निपटान से संबंधित पेशेवरों का एक स्वैच्छिक निकाय है। IWWA के देशभर और विदेशों में 21,000 से अधिक सदस्य हैं।
इस सम्मेलन में आशीर्वाद पाइप, एक्वा मशीनरीज, शिवा इंडस्ट्रीज और मानस माइक्रो सिस्टम जैसी प्रमुख कंपनियां भी शामिल होंगी। छत्तीसगढ़ के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो राज्य के जल प्रबंधन और संबंधित क्षेत्रों में नॉलेज शेयरिंग का केंद्र बनेगा।