केंद्र सरकार ने करीब 12 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाली एमएसएमई के सहयोग के लिए काफी पहल की है लेकिन उसका असर आज वर्तमान तक नहीं दिख रहा है कंसोर्टयम ऑफ इंडियन एसोसिएशन (सीआईए) के सर्वे में शामिल 72 परसेंट उद्यमियों ने कहां थी बीते 5 वर्षों से उनका कारोबार स्थिर है या उसमें गिरावट आई है सर्वे में शामिल 100000 उद्यमियों में 28% ने ही व्यवसाय में वृद्धि की बात कही है गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 76% उद्यमियों ने कहा कि वे मुनाफा नहीं कमा रहे हैं 45% ने माना की एमएसएमई पर सरकार का फोकस होने के बावजूद भी