You are currently viewing एड. एजेंसीज एसो. के सदस्यों ने महापौर मीनल चौबे से की मुलाकात

एड. एजेंसीज एसो. के सदस्यों ने महापौर मीनल चौबे से की मुलाकात

रायपुर। नए महापौर को बधाई देने पहुंचे एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मैडम महापौर से अपनी व्यथा भी बताते हुए जरा ध्यान रखने की गुहार लगा ली। चर्चा भले ही संक्षिप्त रही लेकिन पालिसी की विसंगतियों को लेकर सदस्यों ने आगाह किया, महापौर ने भी आश्वस्त किया कि भरोसा रखें सब कुछ अच्छा होगा। शहर के विकास में उन्होने सहयोग की अपेक्षा भी जताई।  एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने, एसोसिएशन के सरंक्षक शिवाजी मथानी, अजय जैन के नेतृत्व, में रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे से सौजन्य मुलाकात कर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर  अध्यक्ष ओंकार सिंह, महासचिव अफसर खान, राजेश दुग्गड़, इंदिरा जैन, मनमोहन पारख, प्रबोध जैन, विजय घोष, वैभव जैन  उपस्थित थे।