अहमदाबाद। अमूल ने गोल्ड, ताजा और टी स्पेशल दूध के 1 लीटर पैक की कीमत में 1 रुपए की कटौती की है। यह कटौती केवल 1 लीटर पैक पर लागू होगी। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने 1 लीटर अमूल दूध पैक की कीमत में कटौती की खबर की घोषणा की। कीमतों में बदलाव के बाद अमूल गोल्ड दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 66 रुपये से घटकर 65 रुपये हो जाएगी। अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये से घटकर 61 रुपये हो जाएगी।इसी तरह अमूल ताजा दूध की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से घटकर 53 रुपये हो जाएगी। इससे पहले जून 2024 में अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।अमूल द्वारा दूध की कीमतों में इसी अंतर से बढ़ोतरी किए जाने के बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
