You are currently viewing इंदौर इंफोलाईन का चार दिवसीय राष्ट्रीय स्टील पावर एवं इलेक्ट्रिक एक्सपो 19-22 जनवरी तक

इंदौर इंफोलाईन का चार दिवसीय राष्ट्रीय स्टील पावर एवं इलेक्ट्रिक एक्सपो 19-22 जनवरी तक

  • नवाचार एवं ऊर्जा क्रांति को बढ़ावा देने स्टील एक्सपो एक बेहतर मंच : राजकुमार अग्रवाल 
  • इलेक्ट्रिकल क्षेत्र से जुड़े व्यवसायियों के लिए एक अच्छे अवसर को देखते हुए रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसो भी शामिल : योगेश त्रिवेदी

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में 13 वर्षों से निरंतर औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित स्टील एवं पावर एक्सपो के आयोजन की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। इस वर्ष 14 वें  चार दिवसीय राष्ट्रीय एक्सपो में स्टील एवं पावर से संबंधित उद्योग, उनसे जुड़े उत्पाद विक्रेता एवं सर्विस प्रोवाइडर कंपनिया हर वर्ष की भांति शामिल तो हो ही रही है साथ ही इसके अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन भी इस आयोजन में प्रथम बार शामिल हो रहे  है। इंदौर इंफोलाईन के प्रबंध निदेशक राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस एक्सपो का आयोजन 19 से 22 जनवरी तक श्रीराम बिजनेस पार्क, विधानसभा रोड, रायपुर में किया जा रहा है। इस एक्सपो का मूल मिशन उद्योग के रुझानों, नवाचारों, स्वचालन एवं उन्नति को एक छत के नीचे देखने के तरीके के साथ क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए है।

राष्ट्रीय एक्सपो रायपुर की योजना और तैयारी का परिणाम है। हम एक ऐसा मंच प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित है जो उद्योग के पेशेवरों को नवीनतम प्रगति से जुड़ने को फिर से परिभाषित करेगा।”

विनिर्माण उद्योग 4.0 से लेकर सेवा तक इस एक्सपो में विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों के लिए विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होगी। यह कार्यक्रम उपस्थित लोगों को शैक्षिक सत्रों, व्यावहारिक अनुभव और सार्थक संबंध बनाने के पर्याप्त अवसरों का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करेगा। प्रत्येक आगंतुक उद्योगों, डीलर, वितरक, स्टॉकिस्ट के लिए व्यवसाय का अवसर है। एक्सपो को हर वर्ष की भांति उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रायपुर द्वारा समर्पित किया गया है।

इस एक्सपो को एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी अनुमोदित किया गया है और दिशानिर्देशों के अनुसार प्रतिभागियों को 100% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

राष्ट्रीय स्तर का एक होने के कारण देश भर से लगभग 10.000 आगंतुकों के आने की उम्मीद है। यह रायपुर और छत्तीसगढ़ के स्थानीय उद्योगों के लिए नवीनतम तकनीक के प्रदर्शन से लाभान्वित करेगा। यह एक्सपो एमएसएमई क्षेत्र के नेटवर्किंग के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। इस वर्ष औद्योगिक स्वचालन और सौर ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आगंतुकों को औद्योगिक स्वचालन उत्पादों, बियरिंग आदि के बारे में नवीनतम जानकारी मिलेगी।

प्रदर्शनी में विभिन्न औधोगिक उत्पादों की 10000 इकाइया प्रदर्शित की जाएँगी, जो शहर और छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी। प्रदर्शित इन उत्पादों का सकल मूल्य 50 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें अगले एक वर्ष की अवधि में 150 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज करने का विश्वास है।

रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, दुर्ग मुंबई, नागपुर बैंगलोर, चेन्नई, नई दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद जैसे शहरों से देश भर के 150 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं, जैसे औद्योगिक स्वचालन, गियर, मशीन टूल, बेयरिंग, स्विचगीयर, वेल्डिंग उपकरण बिजली उपकरण, हाथ के उपकरण, काटने के उपकरण, वैज्ञानिक उपकरण, प्रयोगशाल उपकरण, प्री इंजीनियरिंग सामग्री, सामग्री हैडलिंग, उत्पाद सुरक्षा उत्पाद रखरखाव उत्पाद और कई अन्य उत्पाद।

प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी आयोजन में भाग ले रहे है और अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे है। इस वर्ष हम स्थल पर आपूर्तिकर्ताओं निर्माताओं और डीलरों, वितरकों स्टॉकिस्टो, इंटीग्रेटर्स के बीच बी2बी मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं। इससे बाहर में व्यापार के नए अवसर खुलेंगे। इंजीनिरिंग क्षेत्र के छात्रों के लिए इस एक्सपो में शैक्षणिक अनुभव और नौकरी के अवसर भी मिलेंगे।

आगे जानकारी देते हए रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजंत अग्रवाल एवं योगेश त्रिवेदी ने एक्सपो के बारे में जानकरी दी कि हमारा मानना है कि यह आयोजन रायपुर और छत्तीसगढ़ में विद्युत विनिर्माण के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस आयोजन में हमारे सगठन के सदस्यों द्वारा 50 से 60 स्टॉल लगाए जा रहे हैं जिसमें इंडस्ट्रियल रेजिडेंशियल कमर्शियल उपयोग में आने वाले इलेक्ट्रिकल उत्पाद प्रदर्शित किये जाएंगे। यह हमारा इस एक्सपो में प्रथम वर्ष है फिर भी हमे इसमें व्यापार एवं प्रचार के एक अच्छे अवसर की संभावना नजर आ रही है।

आयोजक राजकुमार अग्रवाल जी द्वारा प्रेसवार्ता के दौरान नवाचार विषयों पर जोर दिया जा रहा था तब हमने एक सवाल उनके समक्ष लाया कि स्टार्टअप के लिए इस आयोजन में आपके पास क्या प्लेटफार्म है तब उन्होंने यह कहा कि  स्टार्टअप अगर नई तकनीक को इस प्लेटफार्म में लाना चाहता है तो हम निःशुल्क स्टॉल देने के साथ हर स्तर पर उनके सहयोग के लिए तैयार है।