रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में सदस्य मंगलवार को निगम आयुक्त से मिले। इस दौरान उनके सामने बाजारों में ट्रैफिक, पार्किंग, लाइटिंग, सुरक्षा और सीसीटीवी व्यवस्था का मुद्दा उठाया। इस मौके पर महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
अध्यक्ष पारवानी ने बताया कि नए आयुक्त से यह सौजन्य मुलाकात थी, जिसमें बाजार की समस्याओं जैसे भूमिगत बिजली तारों से लेकर पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था आदि पर चर्चा हुई। साथ ही रायपुर होलसेल फुटवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तनेश आहूजा एवं द रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा ने बाजार से संबंधित सुझाव रखे तथा चेम्बर पदाधिकारियों के साथ बाजारों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे। मालवीय रोड जवाहर बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुभाष बजाज भी मौजूद थे।