रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कल शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें 63वें वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री अमर परवानी ने बताया कि राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 10 जनवरी 2023 को 63वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल, श्री राजेंद्र जग्गी एवं श्री राम मंध्यान, कोषाध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा, उद्योग चेम्बर अध्यक्ष- अश्विन गर्ग, उपाध्यक्ष-विक्रम जैन, कोषाध्यक्ष-नीरज अग्रवाल, फाडा के अध्यक्ष श्री मनीष राज सिंघानिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।