You are currently viewing छ ग राइस मिलर्स एसोसिएशन ने खाद्य मंत्रालय दिल्ली में रखीं प्रदेश की समस्याएं

छ ग राइस मिलर्स एसोसिएशन ने खाद्य मंत्रालय दिल्ली में रखीं प्रदेश की समस्याएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिलर्स की समस्याएं लेकर केंद्रीय खाद्य मंत्रालय दिल्ली पहुंचा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल और महामंत्री विजय तायल व प्रमोद जैन ने केंद्रीय खाद्यमंत्री पीयूष गोयल के निर्देश पर मंत्रालय में संयुक्त सचिव अनीता कर्ण और भारतीय खाद्य निगम के जीएम (मूवमेंट) से मुलाकात की।

प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ को एफसीआई से बेहतर चावल मूवमेंट प्लान देने की बात कही। साथ ही ने प्रोविजनल कॉस्टिंग सीट में पिछले दो सालों में घटायी गई परिवहन दर को लेकर संयुक्त सचिव गुलजार साहब से बात कर इसका भुगतान, धान व चावल का एसएलसी से पूर्व अनुसार करने का अनुरोध किया।