You are currently viewing डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी जी के प्रेरक ज्ञान का लाभ प्राप्त करेंगे राजधानी रायपुरवासी कल 24 को

डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी जी के प्रेरक ज्ञान का लाभ प्राप्त करेंगे राजधानी रायपुरवासी कल 24 को

रायपुर। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था एवं श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज रायपुर द्वय द्वारा दो भव्य आयोजन पूज्य डॉ ज्ञानवत्सल स्वामी लाइफ एवं एमिनेंट स्पीकर जो अपने विचारों से लाखों लोगों की जिंदगी में परिवर्तन लाने वाले संत जिन्होंने 20 से ज्यादा देशों में अलग-अलग विषयों पर अपने आध्यात्मिक, समाजसेवी एवं मोटिवेशनल स्पीच से हिंदू आदर्श को बढ़ावा देते हुए समाज, परिवार, जीवन में सुधार जैसे विषयों पर लाखों लोगों के जीवन में सुधार एवं परिवर्तन लाया है इन्हीं की प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की धरा में कल दिनांक 24 दिसंबर को गुजराती स्कूल कंपाउंड देवेंद्रनगर में प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक इनके स्वागत में निष्ठावान भाव से नवयुवकों द्वारा मधुर कीर्तन आराधना आयोजित होने के साथ साथ पूज्य डॉ ज्ञानवत्सल स्वामी जी द्वारा एक ज्ञानवर्धक आध्यात्मिक वार्ता एवं दूसरा प्रमुख आयोजन श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज रायपुर द्वारा मारुति मंगलम भवन गुढ़ियारी में संध्या 4:30 बजे से 6:00 बजे तक आमजन के लिए परिवार का साथ परिवार के साथ जैसे विषयों पर मार्गदर्शन एवं स्नेहाशीष का लाभ 5 से 6 हजार लोगो को प्राप्त होगा।