रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल (89 वर्ष) का सोमवार की प्रातः 6 बजे निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले 3 माह से बीमार चल रहे थे। उनकी बेटी के विदेश से आने के बाद 10 जनवरी को गृह ग्राम कुरुदडीह में उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन के वक्त पूर्व सीएम बघेल दिल्ली में थे। खबर मिलने के बाद बैठक छोड़कर वापस रायपुर पहुंचे। नंदकुमार बघेल की पार्थिव देह पाटन सदन में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को फोन कर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नंदकुमार के पार्थिव शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त की। सीएम विष्णुदेव साय, प्रियंका गांधी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने भी शोक जताया है।