You are currently viewing भिलाई एंसीलरी एसो. के सदस्य एवं रजिस्टर्ड एमएसएमई उद्योगपतियों को अब उड़ीसा में उद्योग लगाने का आमंत्रण

भिलाई एंसीलरी एसो. के सदस्य एवं रजिस्टर्ड एमएसएमई उद्योगपतियों को अब उड़ीसा में उद्योग लगाने का आमंत्रण

बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष दासगुप्ता ने की ऊर्जा मंत्री से मुलाकात

भिलाई। उड़ीसा के उद्योग मंत्री प्रताप केसरी देव (उद्योग, एमएसएमई एवं ऊर्जा) ने बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को अपने राज्य में एमएसएमई उद्योग लगाने का आमंत्रण दिया है। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की सीमा से लगे खरियार रोड के समीप छोटे उद्योगों के लिए उड़ीसा सरकार ने काफी जमीन सुरक्षित रखी हुई है, यहां आने वाले उद्योगों के लिए जमीन एवं बिजली के लिए सब्सिडी देने के साथ तमाम सुविधाएं देने की बात कही जा रही है। एंसीलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में उद्योग मंत्री  केसरी देव से मिला। दासगुप्ता ने बताया कि मंत्री जी से मुलाकात के दौरान एंसीलरी एवं एमएसएमई उद्योग को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई इस दौरान प्रदीप जेना चीफ सेक्रेटरी, हेमंत शर्मा प्रिंसिपल सेक्रेट्री, परिधि अग्रवाल डिप्टी जनरल मैनेजर उद्योग विभाग उड़ीसा सरकार के उपस्थित थे। उद्योग मंत्री केसरी देव ने एंसीलरी अध्यक्ष दास गुप्ता को आमंत्रण दिया की वे एंसीलरी एवं एमएसएमई उद्योगों को उनके राज्य में लाएं। उड़ीसा में 40 मिलियन टन तक के स्टील प्लांट चल रहे हैं उन्हें कल पुर्जों के लिए एंसीलरी उद्योग की आवश्यकता है और इसके लिए खरियार रोड में काफी जमीन सुरक्षित रखी गई है जो भी एंसीलरी एवं एमएसएमई उद्योग यहां आएंगे उन्हें उड़ीसा सरकार द्वारा स्टेट जीएसटी में सब्सिडी दी जाएगी साथ ही बिजली कनेक्शन दर में  छूट के साथ बिजली बिल में भी 2 रूपए प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी, यहां आने वाले उद्योगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्हें जो भी सुविधाएं चाहिए होंगी उड़ीसा सरकार तत्काल उपलब्ध कराएगी यदि यहां के स्थानीय श्रमिको को उद्योगों में काम मिलेगा तो ईएसआई में श्रमिको की ओर से दिया जाने वाला अंशदान उड़ीसा सरकार वहन करेगी।