मंत्रिमंडल का अभिनंदन करने के लिए मांगा समय
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टील रि रोलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। त्रिपाठी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा मुख्यमंत्री महोदय एवं उनके पूरे मंत्रिमंडल का पुनः स्वागत, अभिनंदन करने के लिए समय मांग गया है।
इस दौरान संस्था के महासचिव बांके बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष आनंद चौधरी, अजय गुप्ता सहसचिव आरएन सिंगल कार्यकारिणी सदस्य मोहन अग्रवाल संजय बोथरा, दीपक अग्रवाल रामकृष्ण खेड़िया संरक्षक मण्डल सदस्य रमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल उपस्थित थे।