You are currently viewing धमतरी के राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का आत्मीय स्वागत

धमतरी के राइस मिलरो ने किया अध्यक्ष योगेश का आत्मीय स्वागत

धमतरी। छग प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात योगेश अग्रवाल का कल प्रथम धमतरी आगमन हुआ। इस दौरान सिहावा रोड स्थित होटल नानकशाह में राईस मिलरों ने उनका भव्य व आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने मिलरो के साथ बैठक की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि मिलरो के समक्ष कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती रहती है। भुगतान पूरा नहीं हो पाना, मिलरों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर मंत्रालय में खाद्य सचिव की उपस्थिति में मार्कफेड, एफसीआई, नान, एनआईसी व खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलरों की संयुक्त बैठक हुई है। जिसमें समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया है। आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी दी है जिस पर खरा उतरने हर संभव प्रयास करुंगा। सभी राईस मिलरों के सहयोग समस्याओं का निराकरण कराएंगे। धमतरी से उन्हें हमेशा सहयोग मिला आगे भी वे सहयोग की अपेक्षा रखते है।

इस दौरान प्रमुख रुप से राजु कस्तवार, दयाराम अग्रवाल, प्रमोद गोयल, महावीर गोयल, मनीष अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, शीतल सांखला, विनय अग्रवाल, नरेश पंजवानी, हरेश दामा, विनीत पारख, नंदन दोशी, आशीष गोयल, विजीत लॉट, राजेश गोलछा, शुभम अग्रवाल, पिंटु गोलछा, सहित अन्य मिलर्स उपस्थित रहे।