You are currently viewing ईडी के खिलाफ प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन, कांग्रेस पार्टी का ऐलान

ईडी के खिलाफ प्रदेशभर में बड़ा प्रदर्शन, कांग्रेस पार्टी का ऐलान

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) ने बड़ा फैसला लेते हुए ईडी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है। उन्होंने कहा की आज 1 मार्च को पूरे जिला स्तर पर ईडी के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा। 3 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी ऑफिस के सामने बड़ा प्रदर्शन करेंगे। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से ईडी का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है और इस आंदोलन के माध्यम से जनता को भी जागरूक करने की बात कही है।